भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली द्वारा बिहार राज्य में अहर्ता तिथि 01.07.2025 के आधार पर विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के पर्यवेक्षण हेतु जमुई जिला के लिए नियुक्त Special Roll Observer भरत खेड़ा, IAS की अध्यक्षता में 01.09.2025 को समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव के साथ बैठक आयोजित की गई।
स्वागत समारोह
बैठक की शुरुआत में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी जमुई नवीन भा.प्र.से. द्वारा विशेष प्रेक्षक का पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर स्वागत किया गया। इसके बाद जमुई जिला की मतदाता सूची के संबंध में पीपीटी के माध्यम से संक्षिप्त परिचय प्रस्तुत किया गया।
मतदाता सूची का विवरण
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 1595 मतदान केंद्र हैं। ड्राफ्ट रोल के अनुसार जिले में कुल 12,48,208 निर्वाचक हैं, जिनमें 6,55,439 पुरुष, 5,94,743 महिला एवं 26 थर्ड जेंडर निर्वाचक शामिल हैं। इन निर्वाचकों के विरुद्ध 12,43,623 यानी 99.63% का दस्तावेज अपलोड कर दिया गया है। साथ ही 7,61,589 यानी 61.01% निर्वाचकों को अंतिम प्रकाशन हेतु अनुमोदित किया गया है।
दावा-आपत्ति प्रक्रिया
निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में प्रपत्र 6, 7 एवं 8 के माध्यम से प्राप्त दावा/आपत्ति का निष्पादन निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी स्तर पर किया जा रहा है।
राजनीतिक दलों के सुझाव
विशेष प्रेक्षक ने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव एवं फीडबैक प्राप्त किया। प्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि समय-समय पर आयोजित बैठकों के माध्यम से विशेष गहन पुनरीक्षण से संबंधित सूचनाएं साझा की जाती रही हैं। उन्होंने इस प्रक्रिया पर संतोष भी व्यक्त किया।
विशेष प्रेक्षक की अपील
विशेष प्रेक्षक ने कहा कि आज दावा/आपत्ति प्राप्ति का अंतिम दिन है। सभी राजनीतिक दल अपने BLA के माध्यम से निर्वाचकों का नाम जोड़ने आदि के लिए आवेदन उपलब्ध कराने में सहयोग करें तथा सभी मतदान केंद्रों पर शीघ्र BLA की नियुक्ति सुनिश्चित करें।
उपस्थित अधिकारी एवं प्रतिनिधि
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी जमुई एवं सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव उपस्थित रहे।