धनबाद में नई शराब नीति लागू : गोदाम से स्टॉक वितरण शुरू, निजी कंपनियां संभालेंगी बिक्री

KK Sagar
1 Min Read


जिले में एक सितंबर से लागू नई शराब नीति के तहत शराब दुकानों का संचालन आज से शुरू हो गया है। इसके तहत बरवाअड्डा थाना क्षेत्र स्थित पनडुकी में झारखंड राज्य विवरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड से निजी कंपनियों को स्टॉक देने की प्रक्रिया शुरू की गई। शाम तक सभी दुकानों में बिक्री सुचारू रूप से शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।

स्टॉक का मिलान और जांच

पुराने और बचे हुए स्टॉक का मिलान करने के बाद सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने गोदाम का निरीक्षण किया। इस दौरान कंपनियों के प्रतिनिधियों को मांग के अनुसार स्टॉक अलॉट किया गया।

निजी कंपनियों के जिम्मे संचालन

सहायक उत्पाद आयुक्त रामलीला रवानी ने बताया कि जिले में अब निजी कंपनियों के माध्यम से शराब दुकानों का संचालन होगा। गोदाम से कंपनियों को उनकी डिमांड के अनुसार स्टॉक उपलब्ध कराया जा रहा है। स्टॉक में सभी प्रमुख ब्रांड मौजूद हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....