3 करोड़ का बकाया, 21 पंचायतें प्यासी! पेयजल और स्वच्छता विभाग को जेमिनी इंटरप्राइजेज की चेतावनी

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क।जमशेदपुर : पेयजल और स्वच्छता विभाग के ठेकेदार एजेंसी जेमिनी इंटरप्राइजेज ने चेतावनी दी है कि बकाया भुगतान नहीं होने पर 21 पंचायतों में पानी की आपूर्ति 8 सितंबर से बंद हो सकती है। एजेंसी का विभाग पर करीब 3 करोड़ रुपये का बकाया है। इस संबंध में एजेंसी ने विभाग के कार्यपालक अभियंता को एक चेतावनी पत्र सौंपा है।

​यह बकाया पिछले 19 महीनों का है। एजेंसी ने पत्र में बकाया भुगतान के लिए 7 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है। चेतावनी में यह भी कहा गया है कि अगर 8 सितंबर तक भुगतान नहीं हुआ, तो त्योहारों के इस मौसम में लोगों को पीने के पानी के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।

​छोटागोविंदपुर जल आपूर्ति योजना के तहत आने वाली इन 21 पंचायतों की जिम्मेदारी जेमिनी इंटरप्राइजेज की है। कार्यकारी अभियंता अरुण कुमार सिंह ने इस मामले पर कहा है कि बकाया भुगतान को लेकर विभाग गंभीर है और जल्द ही इस पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article