कैंसर समेत 33 जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स शून्य, बीमा भी हुआ GST फ्री

KK Sagar
3 Min Read


त्योहारों से पहले आम जनता और मरीजों के लिए मोदी सरकार ने बड़ी राहत का ऐलान किया है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जीएसटी परिषद की बैठक में घोषणा की कि अब कैंसर समेत 33 जीवन रक्षक दवाओं पर पूरी तरह टैक्स (GST) शून्य कर दिया गया है। पहले इन दवाओं पर 12% टैक्स लगता था, लेकिन अब इन्हें टैक्स फ्री कर दिया गया है।

इसके अलावा, 3 अन्य दवाओं पर 5% जीएसटी घटाकर शून्य कर दिया गया है। वहीं, स्वास्थ्य और जीवन बीमा प्रीमियम पर भी टैक्स पूरी तरह से समाप्त कर दिया गया है। नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी।


💊 जीवन रक्षक दवाओं पर राहत

अब इन दवाओं को खरीदते समय मरीजों को कोई टैक्स नहीं देना होगा। इसमें शामिल हैं:

ओनासेमनोजेन एबेपरवोवेक, एस्किमिनिब, मेपोलिजुमैब

पेगीलेटेड लिपोसोमल इरिनोटेकन, डारातुमुमैब, टेकलिस्टामैब

अमीवंतामैब, एलेक्टिनिब, रिस्डिप्लम, ओबिनुटुज़ुमैब

पोलाटुजुमैब वेदोटिन, एंट्रेक्टिनिब, एटेजोलिजुमैब

स्पेकोलीमैब, वेलाग्लुसेरेज अल्फा, एगलसिडेज अल्फा

रुरीओक्टोकॉग अल्फापेगोल, इडुरसल्फेटेज, एल्ग्लुकोसिडेज अल्फा

लारोनिडेज, ओलिपुडेज अल्फा, टेपोटिनिब, एवेलुमैब

एमिसिजुमैब, बेलुमोसुडिल, मिग्लस्टैट, वेलमैनेज़ अल्फा

एलिरोकुमैब, एवोलोकुमैब, सिस्टेमाइन बिटरेट्रेट

सीआई-इनहिबिटर इंजेक्शन और इंक्लिसिरन

अब इन सभी दवाओं पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा।


🏥 स्वास्थ्य सेवाओं को बड़ा सहारा

हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर जीएसटी पूरी तरह हटाया गया।
पहले इन पर 18% टैक्स लगता था, जिससे प्रीमियम महंगा पड़ता था। अब यह पूरी तरह टैक्स फ्री होगा।

फैमिली फ्लोटर पॉलिसी और वरिष्ठ नागरिकों की बीमा योजनाओं को भी इसमें शामिल किया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से बीमा प्रीमियम लगभग 15% तक सस्ता हो जाएगा और देश में बीमा कवरेज बढ़ेगा।


🧪 अन्य मेडिकल उपकरण और राहत

थर्मामीटर

मेडिकल ऑक्सीजन

डायग्नोस्टिक किट

ग्लूकोमीटर

टेस्ट स्ट्रिप्स

चश्मे

👉 इन पर जीएसटी दर घटाकर 5% कर दी गई है।


📢 वित्त मंत्री का बयान

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा:

“स्वास्थ्य क्षेत्र को मज़बूत करने के लिए सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाया है।”

“मरीजों को जीवन रक्षक दवाओं पर टैक्स से राहत मिलेगी और बीमा आम आदमी के लिए और सस्ता होगा।”

“इससे हेल्थकेयर सेक्टर में लोगों की पहुंच बढ़ेगी और मध्यम वर्ग को सीधा लाभ मिलेगा।”


👉 कुल मिलाकर, कैंसर समेत गंभीर बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल होने वाली महंगी दवाओं पर टैक्स हटाने और बीमा को सस्ता करने से आम जनता को बड़ी राहत मिली है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....