Bihar: पटना में भीषण सड़क हादसा, जोरदार टक्कर के बाद ट्रक में फंसी कार, 5 कारोबारियों की मौत

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार की राजधानी पटना में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। इस भीषण सड़क हादसे में पांच युवकों की मौत हो गई। पटना से सटे परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुईथा मोड़ के पास बुधवार देर रात पटना-गया फोरलेन पर ये दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। ये हादसा उस वक्त हुआ, जब तेज रफ्तार कार आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जाकर टकरा गई। इससे कार में सवार 5 युवा कारोबारियों की मौके पर ही मौत हो गई।

ट्रक में फंसी कार 50 मीटर तक घिसटते चली गई

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना तब घटी जब सभी कारोबारी फतुहा से पटना लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि उनकी कार की रफ्तार काफी तेज थी। इसी दौरान कार ने आगे चल रहे ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयावह थी कि कार पूरी तरह ट्रक में जा घुसी। ट्रक, कार को करीब 50 मीटर तक घसीटते हुए चला गया। फिर जोरदार धमाका हुआ और घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।

कटर व क्रेन की मदद से शवों को निकाला गया

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कार से निकालने में जुट गई। पुलिस का कहना है कि एक्सीडेंट के दौरान सभी शव कार में ही फंस गए। कटर व क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला गया। पुलिस ने आननफानन में शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया। घटनास्थल पर मौजूद मनेर थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि शवों के पास मिले मोबाइल और कागजात से उनकी पहचान हुई। परिजनों को सूचना दी गई है, जिसके बाद रात में ही परिजन अस्पताल पहुंच गये।

मृतकों की हुई पहचान

मृतकों की पहचान राजेश कुमार (मितन छापरा, गोपालपुर थाना), कमल किशोर, सुनील कुमार और प्रकाश चौरसिया के रूप में हुई है। सभी मृतक पटना के कुर्जी, गोपालपुर और पटेल नगर इलाकों के रहने वाले थे। गाड़ी का नंबर BR 01HK 2717 है, जो गांधी मूर्ति, पटेल नगर, पटना के रहने वाले संजय कुमार सिन्हा की बताई जा रही है।सभी मृतक कीटनाशक और कृषि से जुड़े उत्पादों के कारोबारी थे।

Share This Article