डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : चाईबासा में पेट्रोल पंप कर्मचारी से 5 लाख रुपये की लूट के मामले में पुलिस ने 36 घंटे के भीतर पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। 1 सितंबर को सुबह 10:20 बजे, चाईबासा के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा के सामने स्थित आईबीपी पेट्रोल पंप के कर्मचारी से अज्ञात अपराधियों ने देशी कट्टे का डर दिखाकर 5 लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया।
चाईबासा पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की निगरानी में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (सदर) के नेतृत्व में एक छापामारी दल गठित किया। सदर और मुफ्फसिल थानों के अधिकारियों की टीम ने सीसीटीवी फुटेज, तकनीकी जांच और सूचनाओं के आधार पर तीन दिनों में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- लखन जामुदा (30 वर्ष), पोटका, होसाई, चक्रधरपुर
- साजिश केराई (25 वर्ष), डुमरडीहा, कराईकेला
- शिवा सामद उर्फ पोतोह (21 वर्ष), पोटका, चक्रधरपुर
- रितिक मुंडा (24 वर्ष), पोटका, चक्रधरपुर
- बिरसा मुंडा (24 वर्ष), डोवासाई, टोकलो
बरामद सामान:
- 86,500 रुपये नकद
- दो मोटरसाइकिल (बजाज एवेंजर और हीरो ग्लैमर)
- एक देशी कट्टा
- दो हेलमेट
- दो मोबाइल फोन
- अपराध के दौरान पहने गए कपड़े
अपराधियों का इतिहास:
- बिरसा मुंडा का आपराधिक रिकॉर्ड है, जिसमें खरसावां (आमदा ओपी) थाना कांड (सं. 30/25) और कुचाई थाना के मामले शामिल हैं।
- लखन जामुदा 2018 में चक्रधरपुर रेल थाना में चोरी के मामले में जेल जा चुका है।
छापामारी दल, जिसमें सदर और मुफ्फसिल थानों के अधिकारी शामिल थे, मामले की आगे की जांच कर रहा है।