धनबाद : बारिश से बचने मंदिर पहुँचे युवक, बिजली गिरने से दोनों की मौत

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद : जिले के सिंदरी के मनोहरटांड में गुरुवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

मंदिर में पहुँचे थे बारिश से बचने

जानकारी के अनुसार, मनोहरटांड निवासी रोहित महतो और उत्तम मल्लिक बारिश से बचने के लिए एक मंदिर में पहुँचे थे। इसी दौरान बिजली गिरने से दोनों उसकी चपेट में आ गए।

क्लिनिक से रेफर होकर पहुँचे अस्पताल

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों युवकों को पास के क्लिनिक में पहुंचाया। वहां से बेहतर इलाज के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल रेफर किया गया। हालांकि डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

मृतक उत्तम मल्लिक दो बच्चों के पिता थे। उनका एक बच्चा पाँच साल का है जबकि दूसरा महज दो महीने का। वहीं रोहित महतो की अभी शादी नहीं हुई थी।

मजदूरी कर करते थे गुजारा

दोनों युवक दिहाड़ी मजदूरी का कार्य कर परिवार का भरण-पोषण करते थे। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम का माहौल है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....