Bihar: “विक्ट्री चाहिए बिहार से,फैक्टरी दीजिएगा गुजरात में…” लालू यादव का पीएम मोदी पर तंज

Neelam
By Neelam
4 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा हैं वैसे-वैसे सियासी पारा चढ़ता जा रहा है। बयानबाजी तेज होती जा रही हैं। इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर तीखा हमला बोला है। आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पीएम मोदी पर निशाना साधा है।

“गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा

राजद सुप्रीमो ने सोशल मीडिया एक तस्वीर शेयर की। एआई का इस्तेमाल कर पीएम मोदी की तस्वीर लगाकर कर एक पोस्टर बनाया गया है। लिखा है कि “ए मोदी जी, बिहार को नहीं दिया फैक्ट्री, बिहार में अब कभी नहीं मिलेगी विक्ट्री” इस तस्वीर के साथ लालू प्रसाद ने लिखा कि ऐ मोदी जी, आप बिहार चुनाव में जीत तो चाहते हैं लेकिन यहां के विकास के बारे में नहीं सोचकर गुजरात में फैक्ट्री लगवा रहे हैं। यह गुजराती फार्मूला बिहार में नहीं चलेगा। जनता आपकी मनसा जान चुकी है। 

पहले दी बिहार को हल्के में न लेने की चेतावनी

इससे पहले आरजेडी सुप्रीमो ने पीएम मोदी की मां को गाली देने के खिलाफ बुलाए गए बीजेपी की ओर से बंद पर भी पीएम को निशाने पर लिया और हमला बोलते हुए गुजरात के लोगों को बिहार को हल्के में न लेने की नसीहत दी थी। आरजेडी प्रमुख ने कहा कि क्या प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपाइयों को आदेश दिया है कि पूरे बिहार और बिहारियों की माताओं-बहनों और बेटियों को गाली दो? गुजराती लोग बिहारियों को इतने हल्के में ना लें? यह बिहार है. बीजेपी के गुंडे-मव्वाली सम्मानित शिक्षिकाओं, राह चलती महिलाओं, छात्राओं, गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और पत्रकारों को गालियां दे रहे हैं, उनके साथ हाथापाई कर दुर्व्यवहार कर रहे है? क्या यह उचित है?

लालू के वार पर बीजेपी का पलटवार

इधर, बीजेपी ने लालू के गुजरात मॉडल वाले बयान पर पलटवार किया है। पार्टी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने लालू यादव के ट्वीट पर कहा कि धपले घोटाले से, नौकरी के बदले जमीन लिखवाने से विक्ट्री नहीं मिलती है। जब आपको बिहार के विकास का मौका मिला तो आपने बिहार को लूटने का काम किया। इसी की वजह से आज वो पंचायत चुनाव भी नहीं लड़ सकते हैं। पीएम मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास हो रहा है।

भाजपाई गुंडों ने….तेजस्वी यादव

वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी और उनकी पार्टी पर बड़ा आरोप लगा दिया। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि वाह मोदी जी वाह। काश! रैली की तरह बिहार बंद के लिए भी भाड़े पर लोग बुला लेते। जैसे रैली में पुलिस और प्रशासन पर दबाव देते है ऐसे ही बंद के लिए पुलिस को ही बोल देते वो ही ट्रैफिक रुकवा देते। भाजपाई गुंडों ने सरेआम महिलाओं को पीटा, शिक्षिकाओं को पीटा, गर्भवती महिलाओं को रोका, बुजुर्गों को धक्का दिया, छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया, बच्चों को स्कूल जाने से रोका, एम्बुलेंस को रोका, शहीद के परिजनों को पीटा लेकिन फिर भी यह नकारे लोग पंचायत तो छोड़िए एक वार्ड तक बंद नहीं करा पाए! धिक्कार है।

Share This Article