अवैध हथियारों की तस्करी: 300 साल पुरानी बंदूक की दुकान के मालिक गिरफ्तार

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता : बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने 300 साल पुरानी लाइसेंसी बंदूक की दुकान एनसी डाव एंड कंपनी के तीन मालिकों अबीर डाव, सुबीर डाव, और सुब्रत डाव को अवैध हथियारों की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है।

4 अगस्त को उत्तर 24 परगना के रहारा में एक घर से 15 आग्नेयास्त्रों और 1,000 कारतूसों के साथ भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई थी। इस मामले में पुलिस ने मधुसूदन मुखर्जी (लिटन) को भी गिरफ्तार किया। मुखर्जी से पूछताछ के बाद मुंगेर के एक हथियार विक्रेता और एनसी डाव एंड कंपनी की संलिप्तता का खुलासा हुआ।

पुलिस के अनुसार दुकान के स्टॉक रजिस्टरों की जांच में हथियारों और गोला-बारूद की खरीद-बिक्री में गंभीर अनियमितताएं पाई गई। इससे पहले फरवरी में भी दुकान के दो कर्मचारियों, जयंत दत्ता और शांतनु सरकार, को दक्षिण 24 परगना में गोला-बारूद बरामदगी के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह दुकान कोलकाता पुलिस मुख्यालय से 100 मीटर के भीतर स्थित है और फरवरी में ही इसे सील कर दिया गया था।

Share This Article