कलकत्ता हाई कोर्ट ने ‘द बंगाल फाइल्स’ के खिलाफ याचिका खारिज की

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क/कोलकाता:कलकत्ता हाई कोर्ट ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ में स्वतंत्रता सेनानी गोपाल चंद्र मुखर्जी (उर्फ गोपाल पाठा) की कथित अपमानजनक छवि दिखाने के आरोप में दायर याचिका को खारिज कर दिया है। यह याचिका उनके पोते, सांतनु मुखर्जी ने दायर की थी।

जस्टिस अमृता सिन्हा ने कहा कि याचिकाकर्ता ने आरटीआई एक्ट के तहत जानकारी मांगी थी, लेकिन समय पर जवाब न मिलने पर सीधे रिट याचिका दायर कर दी। कोर्ट ने स्पष्ट किया कि इस आधार पर दायर की गई याचिका सुनवाई योग्य नहीं है।

हालांकि, कोर्ट ने याचिकाकर्ता को कानून के अनुसार उचित मंच पर जाने की स्वतंत्रता दी है। फिल्म निर्माता के वकील ने कहा कि फिल्म पहले ही रिलीज़ हो चुकी है, इसलिए यह याचिका अब बेमानी है। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) की ओर से कहा गया कि यदि आरटीआई का जवाब नहीं मिला था, तो याचिकाकर्ता के पास अपील का विकल्प मौजूद था।

सांतनु मुखर्जी ने दावा किया था कि उन्होंने पुलिस और सीबीएफसी को कई पत्र भेजे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने फिल्म में अपने दादा की छवि को जानबूझकर धूमिल करने का आरोप लगाया था। याचिका में उन्होंने सीबीएफसी से यह भी बताने की मांग की थी कि फिल्म का मूल्यांकन किन मानकों पर किया गया और इसमें विवेक अग्निहोत्री की क्या भूमिका थी। उन्होंने विवेक अग्निहोत्री को सीबीएफसी के मुंबई बोर्ड सदस्य पद से अस्थायी रूप से हटाने और अपमानजनक सामग्री को इंटरनेट मीडिया से हटाने की भी मांग की थी।

कोर्ट ने साफ किया कि अगर याचिकाकर्ता को अभी भी कोई शिकायत है, तो वे कानून के तहत उपलब्ध अपील प्रक्रिया या किसी अन्य उचित मंच का सहारा ले सकते हैं।

Share This Article