जांच की शुरुआत
धनबाद नगर निगम के पुराने वाहनों और उपकरणों के स्क्रैप की अवैध बिक्री का मामला सामने आया है। नगर आयुक्त रवि राज शर्मा ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए थे।
बरवाअड्डा गैरेज से जब्ती
कुछ दिन पहले बरवाअड्डा के एक गैरेज में नगर निगम का पुराना ट्रैक्टर और अन्य स्क्रैप बरवाअड्डा थाना पुलिस और निगम अधिकारियों की रेड में जब्त किया गया था। उस समय रेमकी कम्पनी के स्टाफ ने दावा किया था कि सामान रिपेयर के लिए भेजा गया है।
स्क्रैप कारोबारी का नाम आने से बढ़ा संदेह
शहर के स्क्रैप कारोबारी का नाम सामने आने के बाद नगर आयुक्त को संदेह हुआ। उनके निर्देश पर गठित टीम ने DIMSWL यार्ड, जीटी रोड स्थित निजी गैरेज और अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान आवश्यक दस्तावेज और फोटोग्राफ भी संकलित किए गए।
जांच में खुलासा
जांच दल की रिपोर्ट में पाया गया कि निगम के पुराने उपकरण और स्क्रैप सामग्री अवैध रूप से बेचे गए हैं। चालान और कोटेशन से जुड़े दस्तावेज़ों में कई असंगतियां मिलीं। साथ ही, संबंधित व्यक्तियों के बयान भी दर्ज किए गए।
संलिप्त लोगों पर कार्रवाई
नगर आयुक्त ने DIMSWL कम्पनी के स्टाफ, स्क्रैप कारोबारी गोल्डेन, गैरेज संचालक पासवान और अन्य संलिप्त व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है।
नगर आयुक्त का कड़ा संदेश
नगर आयुक्त ने कहा कि पारदर्शिता नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने DIMSWL को कारण पृच्छा जारी करते हुए इस पूरे मामले में निष्पक्ष और विस्तृत विधिक जांच सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

