वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना हुआ आसान : घाटशिला में राजनीतिक दलों ने संभाला मोर्चा

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची को अपडेट करने का काम चल रहा है। इसी सिलसिले में आज घाटशिला के निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और एसडीओ, सुनील चंद्र ने सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

उन्होंने सभी दलों को वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने, सुधार करने, पता बदलने या नाम हटाने से जुड़े जरूरी फॉर्म दिए। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने स्तर पर लोगों को इन फॉर्म को भरने के लिए जागरूक करें।

अधिकारी ने यह भी बताया कि इस दौरान बूथ लेवल अधिकारी मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं। उन्होंने राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट से भी इस काम में सहयोग मांगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि तय समय-सीमा के अंदर सभी आवेदनों और आपत्तियों की जांच करके उनका निपटारा किया जाएगा।

सभी राजनीतिक दलों ने निर्वाचन आयोग के इस कदम का स्वागत किया और वोटर लिस्ट को सही और अपडेट बनाने में पूरा सहयोग देने का वादा किया।

Share This Article