अभी हाल ही में बिहार में राष्ट्रीय जनता दल के चर्चित विधायक भाई वीरेंद्र का ऑडियो वायरल हुआ था। उस ऑडियो में भाई वीरेंद्र किसी पंचायत सचिव से बात कर रहे थे। किसी काम को लेकर उन्होंने फोन किया था लेकिन सचिव ने भाई वीरेंद्र को नहीं पहचाना, इस बात से विधायक आग-बबूला हो गए थे। जिसके बाद मामला बढ़कर थाने तक पहुंच गया था। अब एक ऐसा ही एक और ऑडियो फिर वायरल हुआ है, जिसमें पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने न सिर्फ अपनी मर्यादा को तो तार-तार कर ही दिया।

पप्पू यादव का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के कथित अधिकारी शेखर झा के साथ बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं। इस ऑडियो में गाली-गलौज और धमकी की बातें सामने आई हैं, जो एक एम्बुलेंस ड्राइवर मनीष की नौकरी से जुड़ी हैं।
एम्बुलेंस ड्राइवर को नौकरी पर रखने का बनाया दबाव
वायरल ऑडियो में सांसद पप्पू यादव, एनएचएआई के कथित क्षेत्रीय प्रबंधक शेखर झा से एक एम्बुलेंस ड्राइवर मनीष को नौकरी पर रखने के लिए दबाव डालते सुनाई दे रहे हैं। बातचीत की शुरुआत सांसद के निजी सहायक (PA) आदिल द्वारा की जाती है, जो शेखर झा को कॉल लगाकर सांसद से बात करवाते हैं। ऑडियो में पप्पू यादव कहते हैं, “शेखर जी, ये मनीष का मामला है, इसे एम्बुलेंस में ड्राइवर के पद पर रख लो।” सांसद पप्पू यादव अधिकारी पर “लतखोरी” और पैसों के लिए इधर-उधर करने की बात कहते हैं। जब अधिकारी उनसे “इज्जत से बात करने” की गुजारिश बात करते हैं, तो पप्पू यादव का लहजा और सख्त हो जाता है।
ऑडियो में गाली-गलौज के साथ धमकी भरे शब्द
इसके बाद बातचीत में तनाव बढ़ता है, और गाली-गलौज के साथ-साथ धमकी भरे शब्द भी सुनाई देते हैं। यह पूरा प्रकरण भाई वीरेंद्र और एक पंचायत सचिव संदीप कुमार के बीच हुए वायरल ऑडियो की याद दिलाता है, जिसमें भाई वीरेंद्र ने भी आक्रामक लहजा अपनाया था। उनका ऑडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। फिलहाल इस वायरल ऑडियो की एक बार फिर चर्चा बढ़ गई है। राजनीतिक गलियारों में सत्ता पक्ष को एक मुद्दा मिल गया है। ऐसे में एनडीए पार्टी आने वाले बिहार विधान सभा चुनाव में इस मुद्दे को भी खूब भुनाएगी।

