धनसार कांड पर न्यायालय सख्त – पीडीजे के निर्देश पर सीडब्ल्यूसी कर रही कार्रवाई

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद। धनसार में चार वर्षीय नाबालिग से कथित घटना को लेकर प्रधान जिला न्यायाधीश वीरेंद्र तिवारी के निर्देश पर आज सीडब्ल्यूसी कार्यालय में संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएलएसए सचिव मयंक तुषार टोपनो ने की। इस दौरान सीडब्ल्यूसी, धनसार थाना, महिला थाना, जिला बाल संरक्षण इकाई, चाइल्ड हेल्पलाइन और पीएलवी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।

महिला सदस्यों ने पीड़िता से मुलाकात की और उसका चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। धनसार पुलिस ने कल ही मामला दर्ज कर लिया था। चौंकाने वाली बात यह रही कि जिन पर आरोप है उनकी उम्र भी 12 वर्ष से कम है। सभी आरोपितों को पहले जेजेबी (Juvenile Justice Board) में और बाद में न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया गया। दंडाधिकारी ने मामले को सीडब्ल्यूसी के पास भेजा और सभी को काउंसलिंग हेतु सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया।

उल्लेखनीय है कि कल पीडीजे के निर्देशन में डीएलएसए सचिव ने ही मामले का संज्ञान लेकर इसे सीडब्ल्यूसी को भेजा था। डीएलएसए से दो पीएलवी लगातार पीड़िता को हर संभव सहयोग दे रहे हैं। सीडब्ल्यूसी ने पीड़िता से संवाद करने के बाद जेजेबी और धनसार पुलिस को जानकारी दी थी। देर रात धनसार थाना प्रभारी ने भी सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष से बात कर कानूनी प्रक्रिया शुरू की थी।

डीएलएसए सचिव मयंक तुषार टोपनो और सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी ने बताया कि पीड़िता के लिए सपोर्ट पर्सन उपलब्ध कराया गया है तथा उसे स्पॉन्सरशिप योजना से भी जोड़ा जाएगा।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....