डिजिटल डेस्क/ जमशेदपुर : सरायकेला पुलिस ने खरसावां में देसी कट्टा और गोली के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। ये दोनों बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे थे।
खरसावां के प्लस टू हाई स्कूल के पास पुलिस ने संदिग्ध हालत में घूम रहे दो युवकों को देखकर उनका पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की पहचान राजकिशोर प्रमाणिक के रूप में हुई है, जबकि दूसरा नाबालिग है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी कट्टा, चार गोलियां, मोबाइल और एक बुलेट मोटरसाइकिल बरामद की। राजकिशोर के खिलाफ पहले से ही खरसावां थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है।

