प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सोमवार को एक बार फिर चुनावी राज्य बिहार का दौरा कर रहे हैं।बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री एक बार फिर बिहार के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी आज पूर्णिया में होंगे। पीएम मोदी पूर्णिया में नए एयरपोर्ट टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे, जिससे इस क्षेत्र में हवाई कनेक्टिविटी की पुरानी मांग पूरी होगी। वहीं पीएम मोदी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का भी उद्घाटन करेंगे, जिसकी स्थापना की घोषणा इस साल के बजट में की गई थी।

बिहार को 40,000 करोड़ से ज्यादा की देंगे सौगात
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पूर्णियां पहुंचेंगे। इस दौरान, पीएम मोदी बिहार को 40,000 करोड़ रुपये से ज़्यादा की परियोजनाओं की सौगात देंगे। इस अवसर पर नई रेल‑लाइन, सड़कें, हवाई अड्डा, थर्मल पावर प्लांट और पेयजल योजनाएं जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं जनता को समर्पित की जाएंगी। वह पूर्णिया हवाई अड्डे के अंतरिम टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे, जिससे सीमांचल क्षेत्र के विकास को नई गति मिलेगी।
कई नयी अमृत भारत-वंदे भारत ट्रेनों को करेंगे रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान रेल‑सेवा को तेज करते हुए कई नयी अमृत भारत/वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 40 हजार से अधिर परिवारों को नए घरों की चाबियां भी मिलेंगी। ये सारी पहल विकास, रोज़गार और बेहतर जीवन स्तर की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं। सरकार का दावा है कि इस बार का पैकेज में बिहार की सामाजिक ‑ आर्थिक विकास की बुनियाद को मजबूत करने का लक्ष्य दिखता है जो सीमावर्ती क्षेत्रों में बदलाव लेकर आयेगा।
मखाना बोर्ड का उद्घाटन
कार्यक्रम की एक अहम कड़ी राष्ट्रीय मखाना बोर्ड का उद्घाटन भी होगा। इसकी घोषणा इस साल के केंद्रीय बजट में की गई थी। प्रधानमंत्री कई बार अपने भाषणों में मखाना को “सुपर फूड” बता चुके हैं। मखाना की खेती बिहार में बड़े पैमाने पर होती है और देश के करीब 90 प्रतिशत उत्पादन का केंद्र यहीं है।
अब तक 50 से ज़्यादा बार कर चुके हैं बिहार दौरा
पीएम मोदी के पूर्णिया दौरे को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जानकारी दी। सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री जब भी बिहार आते हैं, विकास की सौगात ज़रूर देते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि 2015 में पीएम मोदी ने बिहार के लिए ₹1.65 लाख करोड़ के विशेष पैकेज की घोषणा की थी। पीएम मोदी अब तक 50 से ज़्यादा बार राज्य का दौरा कर चुके हैं।

