हजारीबाग के गोरहर जंगल में पुलिस का बड़ा ऑपरेशन – तीन इनामी नक्सली ढेर, भारी हथियार बरामद

KK Sagar
2 Min Read

मुठभेड़ की बड़ी कार्रवाई

हजारीबाग जिले के गोरहर पाँति पीरी जंगल में रविवार को पुलिस और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया। वहीं कई नक्सली घायल बताए जा रहे हैं।

मारे गए इनामी नक्सली

सहदेव सोरेन उर्फ प्रवेश जी – 1 करोड़ का इनामी, विष्णुगढ़ निवासी, कई बड़ी नक्सली घटनाओं का मास्टरमाइंड।

रघुनाथ हेंब्रम – 25 लाख का इनामी, झारखंड-बिहार ज़ोन का इंचार्ज और नक्सलियों का केंद्रीय सदस्य।

बिरसेल गंझू उर्फ रामखेलावन जी – 10 लाख का इनामी, रीजनल कमांडर, विष्णुगढ़ निवासी और कई गंभीर वारदातों में शामिल।

हथियारों का जखीरा बरामद

मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और गोलाबारूद बरामद किए हैं। इनमें AK-47 राइफल, इंसास राइफल, डेटोनेटर और बड़ी संख्या में कारतूस शामिल हैं।

ऑपरेशन की कमान

इस ऑपरेशन का नेतृत्व हजारीबाग एसपी अंजनी अनजन ने किया। उनके नेतृत्व में कोबरा बटालियन और हजारीबाग पुलिस की संयुक्त टीम ने जंगल में प्रवेश कर मुठभेड़ को अंजाम दिया।

जारी है सर्च अभियान

मुठभेड़ के बाद भी पुलिस का कॉम्बिंग और सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि कई घायल नक्सली अब भी गोरहर के जंगलों में छिपे हो सकते हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....