रेलवे ने बदले कई ट्रेनों के शेड्यूल, यात्रा से पहले जरूर चेक कर लें अपनी ट्रेन का स्टेटस

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : रांची-जयनगर और बक्सर-टाटा समेत कई ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव हुआ है। रेलवे ने यह फैसला विकास कार्यो और यात्रियों की भीड़ को देखते हुए लिया है।

ये ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

रांची-जयनगर ट्रेन
अवधि: 18 अक्टूबर से 1 नवंबर तक।

यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

वापसी: जयनगर-रांची ट्रेन 19 अक्टूबर से 2 नवंबर तक प्रत्येक रविवार को चलेगी।

आद्रा रेल डिवीजन की ट्रेनें
आद्रा-आसनसोल मेमू (68046-68045): 19 और 21 सितंबर को रद्द।

आसनसोल-पुर्लिया-आद्रा मेमू (68077-68078): 19 और 21 सितंबर को रद्द।

आसनसोल-आद्रा-बोकारो-स्टील स्टेशन तक चलने वाली मेमू (68019-68020) और आसनसोल-आद्रा-गोमो-हाटया मेमू (13053-13504): 16, 18, 19 और 21 सितंबर को गोमो तक ही चलेंगी।

री-शेड्यूल और आंशिक रूप से रद्द की गई ट्रेनें
बक्सर-टाटा एक्सप्रेस (18184): 21 सितंबर को बक्सर से 90 मिनट देरी से रवाना होगी।

हटिया-खड़गपुर एक्सप्रेस (18036): 21 सितंबर को हटिया से 2 घंटे देर से रवाना होगी।

धनबाद-बांकुड़ा-झारग्राम एक्सप्रेस: 21 सितंबर को धनबाद से एक घंटे देरी से रवाना होगी।

आद्रा-हाटया मेमू: 17 और 20 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।

रद्द हुई ट्रेनें
आद्रा-आसनसोल-मेमू (63594-63593): 19 और 21 सितंबर को रद्द।

टाटानगर-आसनसोल-बर्धमान-मेमू (68056-68060): 16 और 19 सितंबर को शॉर्ट टर्मिनेट कर आद्रा तक ही चलेगी, जिससे बोकारो के यात्रियों को कोई सुविधा नहीं मिलेगी।

इसके अलावा, तीन दिन टाटा-जयनगर के बीच चलने वाली नियत राउरकेला-जयनगर ट्रेन में अत्यधिक भीड़ और वेटिंग के कारण लोगों को टिकटें नहीं मिल पा रही हैं।

Share This Article