Bihar: तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा आज से, जहानाबाद से वैशाली तक का चुनावी अभियान

Neelam
By Neelam
3 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जनसमर्थन बढ़ाने में जुटे हैं। राहुल गांधी के साथ  वोटर अधिकार यात्रा के बाद अब उन्होंने बिहार अधिकार यात्रा निकालने का फैसला किया। तेजस्वी यादव आज से अपनी 5 दिन की बिहार अधिकार यात्रा की शुरुआत कर रहे हैं। यह यात्रा जहानाबाद से निकलेगी और लगभग 11 जिलों से होकर गुज़रेगी।

20 सिंतबर को वैशाली में होगा समापन

आरजेडी की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव इस यात्रा की शुरुआत जहानाबाद से करेंगे। इसके बाद वह कई अन्य जिलों का दौरा करेंगे, जिसमें नालंदा, बेगूसराय, पटना, खगड़िया, समस्तीपुर जैसे कई जिले शामिल होंगे। इस यात्रा का समापन 20 सिंतबर को वैशाली में होगा।

इन जिलों का दौरा करेंगे तेजस्वी यादव

बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव राज्य में सत्तारूढ़ एनडीए के गढ़ और सीएम नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा, बीजेपी के केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का निर्वाचन क्षेत्र बेगूसराय का दौरा करेंगे। इसके अलावा वह पटना, खगड़िया, मधेपुरा, सुपौल, सहरसा और समस्तीपुर जैसे कई जिलों का दौरा करने जाएंगे।

राघोपुर और महुआ सीट वैशाली जिले में

यही नहीं, यादव का अपना निर्वाचन क्षेत्र राघोपुर वैशाली जिले में आता है। साथ ही महुआ भी वैशाली जिले में आता है, जहां से पहले उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव विधायक थे। तेज प्रताप ने अपने पिता एवं राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद द्वारा पार्टी से निष्कासित किये जाने के बाद फिर से इस सीट से चुनाव लड़ने की बात कही है।

यात्रा के दौरान जनसंवाद करेंगे तेजस्वी

यात्रा के क्रम में तेजस्वी विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंवाद करेंगे। इसमें पार्टी के सांसद, विधायक, जिलाध्यक्ष, संगठनों के प्रभारी एवं आम लोग शामिल होंगे। इस अभियान को ‘बिहार में वोटों की चोरी’ के खिलाफ भी एक सशक्त जवाब माना जा रहा है। राजद नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार चुनाव आयोग के साथ मिलकर मतदाता सूची में हेराफेरी कर रही है, जिससे लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है। यात्रा के जरिए इसी सच्चाई को आम जनता तक पहुंचाने की कोशिश की जाएगी।

Share This Article