मतदान केन्द्रों के Rationalization पर जिला स्तरीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

KK Sagar
3 Min Read

उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक

हजारीबाग : जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, हजारीबाग की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, हजारीबाग जिला की उपस्थिति में मतदान केन्द्रों के Rationalization से संबंधित महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।


Geo-Fencing और नक्शा तैयार करने की जानकारी

बैठक में सभी सदस्यों को आगामी मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम से पूर्व मतदान केन्द्रों का Geo-Fencing संबंधित कार्य की प्रगति पर जानकारी दी गई। बताया गया कि अंतिम चरण में प्राप्त निर्देशों के आलोक में मतदान केन्द्रों का नजरी नक्शा तैयार किया जा रहा है, जिसे विभागीय अनुमोदन उपरांत अपलोड किया जाएगा।


आयोग के निर्देश

भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के पत्रांक 23/2025-ERS(Vol.II) दिनांक 05.07.2025 तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड के पत्रांक 1425 दिनांक 14.08.2025 के अनुसार प्रत्येक मतदान केन्द्र में अधिकतम मतदाता संख्या 1200 निर्धारित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही शहरी क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र भवन में अधिकतम 04 तथा ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतम 02 मतदान केन्द्र रखने की सीमा तय की गई है। मतदाताओं के मतदान केन्द्र तक पहुँचने की अधिकतम दूरी 2 किलोमीटर रखी गई है।


नए मतदान केन्द्रों का प्रस्ताव

समीक्षा के दौरान यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया कि उच्च मतदाता संख्या वाले मतदान केन्द्रों को दो मतदान केन्द्रों में विभाजित किया जाए या नए मतदान केन्द्र बनाए जाएं।

इस क्रम में विधानसभा वार प्रस्तावित नए मतदान केन्द्र इस प्रकार हैं:

20- बरकट्ठा विधान सभा क्षेत्र से 24 नए मतदान केन्द्र

21- बरही विधान सभा क्षेत्र से 14 नए मतदान केन्द्र

24- मान्डू विधान सभा क्षेत्र से 23 नए मतदान केन्द्र

25- हजारीबाग विधान सभा क्षेत्र से 33 नए मतदान केन्द्र

कुल मिलाकर 94 नए मतदान केन्द्र बनाने का प्रस्ताव बैठक में प्रस्तुत किया गया। साथ ही दो किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने के कारण 06 नए मतदान केन्द्रों के निर्माण का प्रस्ताव भी रखा गया। इसके अतिरिक्त 07 मतदान केन्द्रों के स्थल परिवर्तन का प्रस्ताव भी सदस्यों के समक्ष रखा गया।


खनन प्रभावित क्षेत्र का प्रस्ताव

मान्डू विधानसभा क्षेत्र के मान्डू प्रखण्ड में खनन परियोजना से प्रभावित होने के कारण 15 मतदान केन्द्रों के विलय का प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया गया। राजनीतिक दलों के सभी सदस्य प्रस्तावित नए मतदान केन्द्र निर्माण और स्थल परिवर्तन से सहमत हुए। लेकिन खनन परियोजना प्रभावित क्षेत्र के मतदान केन्द्र विलय के प्रस्ताव पर स्थल जांच हेतु दो दिनों का समय मांगा गया, जिसे सहमति प्रदान की गई।


निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव का संदेश

जिला निर्वाचन पदाधिकारी, हजारीबाग ने सभी प्रतिनिधियों का सहयोग एवं सहभागिता के लिए आभार व्यक्त करते हुए आगामी प्रक्रिया में निष्पक्ष, पारदर्शी और सुव्यवस्थित चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....