जमशेदपुर में साइकिल की दुकान में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख

Manju
By Manju
1 Min Read

डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भालूबासा में एक साइकिल की दुकान में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई। इस घटना में दुकान में रखे टायर, ट्यूब और कई साइकिलें जलकर राख हो गईं। सूचना मिलने पर अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

आग लगने का स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाया है। हालांकि, माना जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी हो सकती है। सुबह मॉर्निग वॉक कर रहे लोगों ने सबसे पहले दुकान से धुआं और आग की लपटें देखीं, जिसके बाद उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

पुलिस के पहुंचने के कुछ देर बाद दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। यह दुकान मदन पाल की है, जो मंगलवार को ही अपनी दुकान जल्दी बंद करके घर चले गए थे। उन्हें आग लगने की जानकारी सुबह पड़ोसियों से मिली। इस घटना में दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है।

Share This Article