रामगढ़ में अवैध खनन पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई, हाईवा जब्त और प्राथमिकी दर्ज

KK Sagar
2 Min Read

रामगढ़ जिला प्रशासन ने अवैध खनन और खनिजों के अवैध परिवहन पर नकेल कसते हुए बड़ी कार्रवाई की है। उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज के निर्देश पर जिले में अवैध खनन पर पूर्ण रोक लगाने और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाने की मुहिम चलाई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंगा धर्म काँटा के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर बोंगाबार के निकट औचक जांच के दौरान एक हाईवा (संख्या JH 10BB 4003) को रोका गया। जांच में पाया गया कि वाहन में क्वार्टजाईट खनिज लदा हुआ था, लेकिन उसके पास कोई वैध परिवहन चालान नहीं था। खनिज की मात्रा लगभग 728 क्यूबिक फीट आंकी गई। यह स्पष्ट हुआ कि हाईवा का मालिक, चालक और अन्य संलिप्त लोग अवैध रूप से खनिज का परिवहन कर रहे थे।

कार्रवाई के तहत उक्त हाईवा को खनिज सहित जब्त कर कुज्जू थाना को सौंप दिया गया। साथ ही हाईवा के मालिक, अज्ञात चालक और अन्य संलिप्त लोगों के खिलाफ सरकारी संपत्ति की चोरी, खनन राजस्व को नुकसान पहुंचाने और खान एवं खनिज अधिनियम 1957 की धारा 4 और 21, झारखंड लघु खनिज समनुदान नियमावली, 2004 के नियम 54 तथा झारखंड मिनरल्स (प्रिवेंशन ऑफ इल्लीगल माइनिंग, ट्रांसपोर्टेशन एंड स्टोरेज) नियम, 2017 के नियम 9 और 13 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

रामगढ़ जिला प्रशासन की यह सख्त कार्रवाई अवैध खनन में संलिप्त लोगों के लिए एक कड़ा संदेश मानी जा रही है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....