डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : सोनारी में तीन सितंबर को हुई वर्द्धमान ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस घटना में शामिल एक आरोपी, सूरज कुमार को पलामू के हरिहरगंज से गिरफ्तार किया है। सूरज कुमार, विनोद साव का बेटा है।
पुलिस ने लूट में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है और सूरज को जमशेदपुर लाकर उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान, बिहार के सीमावर्ती इलाके के दो अन्य युवकों के भी इस वारदात में शामिल होने का खुलासा हुआ है, जिनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
इस लूट की वारदात को छह से अधिक हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया था, जो ग्राहक बनकर दुकान में घुसे थे। उन्होंने करीब 10 लाख रुपये के सोने के गहनों की लूट की। घटना का पूरा फुटेज दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की थी।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच से पता चला कि इस लूट में पलामू के एक गिरोह का हाथ है। इसी जानकारी के आधार पर जमशेदपुर पुलिस ने हरिहरगंज पुलिस की मदद से सूरज को गिरफ्तार किया। पुलिस को उम्मीद है कि इस गिरफ्तारी से गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही पकड़ा जा सकेगा और लूटे गए गहने बरामद किए जा सकेंगे।