BIHAR: युवाओं को रोजगार देने के नाम पर छला जा रहा, तेजस्वी का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बिहार अधिकार यात्रा पर हैं। अपना यात्रा के तहत तेजस्वी यादव ने नालंदा जिले के इस्लामपुर एवं हिलसा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी, पलायन और किसानों के मुद्दों को उठाया।

तेजस्वी के वादों की झड़ी

‘बिहार अधिकार यात्रा’ के तहत जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा कि उनकी यह यात्रा बेरोजगार युवाओं, किसानों, मजदूरों और महिलाओं के सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने दावा किया कि उनकी सरकार बनी तो युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन होगा। साथ ही महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये की आर्थिक मदद और रसोई गैस सिलेंडर 500 रुपये में उपलब्ध कराने का वादा किया।

तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर लगाया नकल का आरोप

तेजस्वी यादव ने बेरोजगारी, पलायन और किसानों के मुद्दों को उठाते हुए कहा कि बिहार के युवाओं को रोजगार देने के नाम पर छलावा किया जा रहा है। जितने मुद्दों को मैंने उठाते हुए सरकार बनने पर पूरा करने की बात कही उसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कॉपी कर रहे हैं। हम जब नई योजनाओं की घोषणा करते हैं, तभी सरकार को भी याद आता है। हमने 5 लाख रोजगार दिया तो ये भी नौकरी की बात करने लगे। हमने पेंशन, मुफ्त बिजली और डोमिसाइल नीति की बात की, तो इन्होंने भी वही दोहराया।

भ्रष्टाचार-शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमला

तेजस्वी ने भ्रष्टाचार और शराबबंदी के मुद्दे को भी उठाया। उन्होंने जनता से सवाल किया, ‘क्या थाना-ब्लॉक में बिना घूस दिए कोई काम होता है?’ साथ ही कहा कि शराबबंदी के नाम पर गरीबों को जेल भेजा जा रहा है, जबकि पुलिस की मिलीभगत से शराब की बिक्री जारी है।

Share This Article