डिजिटल डेस्क। कोलकाता: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के एक बड़े प्रयास को नाकाम करते हुए 174 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। यह कार्रवाई बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के तहत 67वीं बटालियन ने उत्तर 24 परगना जिले में की।
बीएसएफ अधिकारियों के अनुसार, तस्कर इस गांजे को सीमा पार कराकर बांग्लादेश में तस्करी करने की योजना बना रहे थे। सीमा चौकी आरसीपुर के जवानों को तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने निगरानी बढ़ा दी। देर रात लगभग 2:50 बजे, जवानों ने कुछ संदिग्ध लोगों को सिर पर बोझ लेकर सीमा की ओर बढ़ते हुए देखा। जवानों की चेतावनी पर तस्कर सामान फेंककर अंधेरे और खराब मौसम का फायदा उठाकर घने जंगल में भाग निकले।
तलाशी के दौरान, चार बोरियों में 144 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया गया। इसके अलावा, अलग-अलग अभियानों में भी लगभग 30 किलोग्राम गांजा जब्त किया गया। जब्त किए गए गांजे को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम अधिकारियों को सौंप दिया गया है।
बीएसएफ के डीआईजी और जनसंपर्क अधिकारी एन.के. पांडे ने बताया कि यह सफलता जवानों की सतर्कता और व्यावसायिक क्षमता का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि सीमा पर गहन निगरानी जारी है, और तस्करी जैसी अवैध गतिविधियों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

