बोकारो : बोकारो जिले के माराफारी थाना क्षेत्र की पुलिस ने साइबर अपराधियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनसे दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। मामला मखदुमपुर निवासी निखत प्रवीण की शिकायत पर दर्ज किया गया था।
मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी बैंक ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इस गिरोह ने 22 जून को बैंक ऑफ इंडिया एटीएम से रुपये निकालने गई निखत प्रवीण से ₹3,87,999 की ठगी की थी।
डीएसपी ने जानकारी दी कि निखत प्रवीण का एटीएम कार्ड मशीन में फंस गया था। बाहर लिखे नंबर पर संपर्क करने पर उसे बांसगोड़ा एटीएम जाने को कहा गया। वहीं उनके मोबाइल पर लगातार पैसे कटने का मैसेज आने लगा। बाद में बैंक जाकर देखा गया तो एटीएम कार्ड भी बदल चुका था और खाते से पैसे गायब हो गए थे।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए जिस खाते में राशि ट्रांसफर की गई थी, उसे फ्रीज करवा दिया है। गिरफ्तार अपराधियों में शशि शेखर, लक्ष्मण कुमार और सूरज कुमार शामिल हैं। तीनों को जेल भेज दिया गया है।

