डिजिटल डेस्क/कोलकाता : भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वोट चोरी के आरोपों पर तीखा हमला बोला है। शुक्रवार को खड़गपुर में पत्रकारों से बात करते हुए घोष ने कहा कि राहुल गांधी रात में सपने देखते हैं और सुबह उन्हें बयान के रूप में पेश करते हैं।
घोष ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि राहुल गांधी क्या खाते हैं या कब सोते हैं। लेकिन वह सपने देखते हैं और सुबह उन सपनों को बयान के रूप में पेश करते हैं। उन्होंने खुद को मजाक का पात्र बना लिया है।’
घोष ने आगे कहा कि कोई भी उन पर विश्वास नहीं करता, यहां तक कि मीडिया भी नहीं। इसीलिए वह विदेश जाकर बयान देते हैं। राजनीति इस तरह नहीं चलती।
उन्होंने राहुल गांधी द्वारा किए गए पिछले ‘हाइड्रोजन बम’ वाले बयान पर भी कटाक्ष किया और कहा कि वह हर दिन एक नया ‘बम’ लॉन्च करते हैं, जबकि उनकी अपनी पार्टी गायब हो रही है। उन्होंने कहा कि राजनीति नौटंकी से नहीं चलती और राहुल गांधी लोगों के बीच नहीं दिखते।
राहुल गांधी पर सरकारी संस्थानों को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए घोष ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग पर हमला करते हैं और संसद का समय बर्बाद करते हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि अगर राहुल गांधी की पार्टी हारती है तो इसमें चुनाव आयोग क्या कर सकता है।

