Bihar: बिहार में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में हंगामा, आपस में भिड़े बीजेपी-जेडीयू कार्यकर्ता

Neelam
By Neelam
2 Min Read

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियां चल रही है। इसी क्रम में दरभंगा के अलीनगर विधानसभा क्षेत्र के सकतपुर बुनियादी विद्यालय रही टोल मछैता में रविवार को एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान अचानक माहौल गरमा गया और कार्यकर्ताओं के बीच जमकर हंगामा हुआ। इस सम्मेलन में मंत्री नतिन नवीन, दरभंगा के सांसद गोपाल जी ठाकुर समेत स्थानीय जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

जेडीयू कार्यकर्ताओं ने लगाया अनदेखी का आरोप

कार्यक्रम की शुरुआत में ही माहौल तब गरमा गया, जब जेडीयू कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पूर्वी जिलाध्यक्ष विनय पासवान पर उनकी अनदेखी करने का आरोप लगाया। इस आरोप के बाद जेडीयू कार्यकर्ताओं ने मंच पर ही विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया और जोरदार नारेबाजी की। हंगामा करने वाले कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन के संयोजक संजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह पर भी मनमानी का आरोप लगाया। उनका कहना था कि संजय सिंह जेडीयू कार्यकर्ताओं को उचित स्थान और सम्मान नहीं दे रहे थे।

संजय सिंह ने इन आरोपों का खंडन किया

हालांकि, संजय सिंह ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है और इसी अतिउत्साह में कभी-कभी ऐसी छोटी-मोटी बातें हो जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए अलीनगर से जिसे भी उम्मीदवार बनाएगा, सभी कार्यकर्ता उसे जिताकर विधानसभा भेजने का काम करेंगे।

नीतीश कुमार के नेतृत्व सरकार बनाने का दावा

हंगामा शांत होने के बाद मंत्री नितिन नवीन ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार एक बार फिर बनेगी और 200 पार का लक्ष्य हासिल करेगी। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मां को अपमानित करने वाले शब्दों का जवाब बिहार की जनता चुनाव में देगी।

Share This Article