Bihar: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी और आरजेडी के अकाउंट को किया अनफॉलो, पिता को किडनी देने वाली बेटी हुई बागी

Neelam
By Neelam
3 Min Read

राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार के अंदर भी सियासत चल रही है। लालू की बेटी रोहिणी आचार्य इन दिनों अपने बागी तेवर के कारण लगातार सुर्खियों में हैं। इस बीच उन्होंने सोशल मीडिया (माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स) पर अपने पिता लालू प्रसाद यादव, छोटे भाई तेजस्वी यादव समेत आरजेडी के अकाउंट को अनफॉलो कर दिया है। कभी पिता लालू यादव को किडनी दान कर सुर्खियां बटोर चुकीं रोहिणी आचार्य के इस कदम से राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं कि रोहिणी किसी बड़े फैसले की तैयारी कर रही हैं।

लालू-राबड़ी-तेजस्वी के साथ लगी फोटो भी हटाई

तेजस्वी की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान संजय यादव को लेकर किए गए पोस्ट के बाद रोहिणी आचार्य ने काफी समय तक अपने सोशल मीडिया अकाउंट को प्राइवेट करके रखा हुआ था। वहीं अब उनका अकाउंट पब्लिक हुआ है तो उसमें कई सारे बदलाव देखने को मिले हैं। रोहिणी आचार्य ने राजेडी के तमाम नेताओं को अनफॉलो कर दिया है। इसके अलावा उन्होंने लालू, राबड़ी और तेजस्वी के साथ लगी फोटो भी हटा दी है। रोहिणी आचार्य ने अब अपनी अकेले की फोटो लगाई है

सिर्फ तीन एकाउंट को रखा फॉलो लिस्ट में

रोहिणी आचार्य पहले 61 लोगों को फॉलो कर रही थीं। अब तीन को फॉलो कर रही हैं, जिनमें परिवार का कोई सदस्य नहीं है। रोहिणी ने अपने एक्स अकाउंट से आरजेडी समेत सभी 58 राजनेताओं को अनफॉलो कर दिया है। दरअसल, राजद में पिछले कुछ दिनों से सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में भी और पार्टी सुप्रीमो के घर में भी। वजह है- ‘संजय यादव’, जिनको लेकर तेजस्‍वी और रोहिणी के बीच मतभेद।

संजय यादव बने कलह की वजह

बता दें कि हाल ही में तेजस्वी की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ के दौरान संजय यादव को यात्रा बस की उस फ्रंट सीट पर बैठे देखा गया जिसे आमतौर पर लालू यादव या फिर तेजस्वी यादव के लिए रिजर्व माना जाता है. सोशल मीडिया में जैसे ही यह तस्वीर सर्कुलेट हुई तो राजद से लेकर लालू परिवार तक में बवाल मच गया।  स्थिति यहां तक पहुंच गई कि रोहिणी आचार्य ने भी इसे रीपोस्ट कर अपनी गहरी नाराजगी जताने में जरा भी देर नहीं की।

कभी किडनी डोनेट कर पिता की दी थी नई जिंदगी

कुछ ही महीने पहले मां राबड़ी देवी के लाल तेजप्रताप यादव को पार्टी और घर, दोनों से निकाला गया था और अब पार्टी और परिवार से नाराज चल रहीं रोहिणी ने ये कदम उठाया है। रोहिणी लालू की वही बेटी हैं, जिन्‍होंने अपनी किडनी डोनेट कर पिता को नया जीवन दिया है।

Share This Article