धनबाद। वासेपुर आरा मोड़ मटकुरिया चेक पोस्ट के पास रविवार को हुई एक सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत फैल गई। यहां 22 वर्षीय युवक सोनू यादव की गला रेतकर हत्या कर दी गई।
सूचना मिलते ही बैंक मोड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान मटकुरिया चेकपोस्ट स्थित सरकारी आंगनबाड़ी स्कूल के सेप्टिक टैंक से शव बरामद किया गया।
घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम ने निरीक्षण किया और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतक की पहचान मटकुरिया चेकपोस्ट के पास रहने वाले सोनू यादव (22 वर्ष) के रूप में हुई है।
हत्या की खबर मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH), धनबाद भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों और आरोपियों की तलाश में जुटी है।