बिहार विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बिहार दौरा लगातार जारी है। चुनाव से पहले पीएम मोदी राज्य के लोगों को अपने दौरे के दौरान कई सौगातें दे चुके हैं। अब एक बार फिर से प्रधानमंत्री बिहार आने वाले हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी इसी महीने के अंत में बिहार आ सकते हैं। अगर पीएम फिर राद्य का दौरा करते हैं तो ये चुनावी साल में पीएम का यह 8वां दौरा होगा।

पीएम मोदी पटना मेट्रो की दे सकते हैं सौगात
सूत्रों के अनुसार, 29 सितंबर को प्रधानमंत्री बिहार की राजधानी पटना आ सकते हैं। पटनावासियों को पीएम मोदी पटना मेट्रो की सौगात दे सकते हैं। बता दें कि पटना मेट्रो का ट्रायल सफल रहा है और अब मेट्रो ट्रेन उद्घाटन के लिए तैयार है। उद्घाटन के साथ ही पहली बार पटना के लोग मेट्रो ट्रेन में सफर का अनुभव कर पाएंगे। सीएम नीतीश कुमार चाहते हैं कि इतने बड़े प्रोजेक्ट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों हो। ऐसे में पीएम मोदी की जल्द ही एक और बिहार यात्रा तय हो सकती है। हालांकि, अभी तक पीएमओ की ओर से इस पर कोई जानकारी नहीं आई है।
चुनाव से पहले मेट्रो के उद्घाटन की तैयारी
बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है। चुनाव है इसकी पूरी तैयारी की जा रही है कि किसी तरह मेट्रो का उद्घाटन हो जाए। प्रथम चरण में इनमें से तीन स्टेशनों पर मेट्रो का परिचालन होगा। प्राथमिक कॉरिडोर के लिए तैयार तीन कोच वाली मेट्रो की फिनिशिंग पूरी हो चुकी है। फिलहाल तीन एलिवेटेड स्टेशन और एक डिपो तैयार है जहां से संचालन शुरू किया जाएगा।
पटना मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल पूरा
बता दें कि पटना मेट्रो का सेफ्टी ट्रायल पूरा हो चुका है और तकनीकी जांच भी संपन्न हो चुकी है। ट्रायल के दौरान सभी तकनीकी पहलुओं की गंभीरता से जांच की गई। इनमें ब्रेक, स्पीड कंट्रोल, सिग्नलिंग, यात्री सुविधाओं, प्लेटफॉर्म की सुरक्षा आदि को परखा गया। अब ट्रेन को सिर्फ हरी झंडी दिखाना बाकी रह गया है।
शहर में यातायात का बोझ कम होगा
पटना मेट्रो के संचालन से न केवल यातायात का बोझ कम होगा बल्कि शहर में प्रदूषण नियंत्रण और आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। लोगों को तेज, सुरक्षित और समयबद्ध परिवहन का विकल्प मिलेगा। निजी वाहनों, बसों और ऑटो पर दबाव घटेगा। प्रत्येक कोच की क्षमता लगभग 300 यात्रियों की है जिससे पूरे तीन कोचों में प्रति ट्रिप लगभग 900 यात्री यात्रा कर सकेंगे। हर बोगी में 360 डिग्री कैमरे लगाए गए हैं जिससे लगातार निगरानी हो सकेगी। इसके अलावा, आपात स्थिति में यात्री रेड बटन दबाकर सीधे मेट्रो ड्राइवर से संपर्क कर सकते हैं।

