डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : त्योहारी सीज़न से ठीक पहले, ग्राहकों को राहत देते हुए दो बड़े डेयरी ब्रांड, अमूल और सुधा ने अपने कई दुग्ध उत्पादों की कीमतों में कटौती की है। जीएसटी दरों में हाल ही में हुई कमी का लाभ सीधे उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए यह फैसला लिया गया है। घटी हुई कीमतें सोमवार 22 सितंबर यानी आज से लागू हो गई हैं।
अमूल के 700 से अधिक उत्पाद सस्ते
देश के सबसे बड़े डेयरी ब्रांड अमूल ने घी, मक्खन और आइसक्रीम समेत 700 से अधिक उत्पादों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है।
अमूल मक्खन: 500 ग्राम का पैक 305 रुपये से घटकर 285 रुपये का हो गया है, जबकि 100 ग्राम का पैक 62 रुपये से 58 रुपये का मिलेगा।
अमूल घी: एक लीटर घी की कीमत में 40 रुपये की बड़ी कटौती हुई है, और यह 650 की जगह अब 610 रुपये में उपलब्ध है।
कंपनी ने स्पष्ट किया है कि यह कटौती केवल प्रोसेस्ड दुग्ध उत्पादों पर लागू होगी। पॉलीपैक दूध की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, क्योंकि यह पहले से ही जीएसटी से बाहर है।
सुधा के उत्पादों में भी राहत
बिहार स्टेट मिल्क को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (कांफेड) ने भी अपने सुधा ब्रांड के कई उत्पादों की कीमतों में कमी की है।
पनीर: 200 ग्राम थर्मोफॉर्मिंग पनीर अब 90 की बजाय 85 रुपये में मिलेगा।
घी: एक किलो स्पेशल टिन पैक घी 650 से घटकर 640 रुपये का हो गया है। 200 ग्राम स्पेशल पेट जार घी 145 की जगह 135 रुपये में उपलब्ध है।
मक्खन और दूध: 100 ग्राम टेबल बटर 56 से 55 रुपये का और एक लीटर टेट्रा पैक टीएम दूध 74 से 73 रुपये का हो गया है।
फेडरेशन ने यह भी बताया है कि पुरानी पैकिंग पर भले ही एमआरपी अधिक छपी हो, लेकिन ग्राहकों से नई और घटी हुई दरों पर ही पैसे लिए जाएंगे।

