रामगढ़। टाटा स्टील के वेस्ट बोकारो डिवीजन में नवनिर्मित वेस्ट बोकारो स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन आज टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट (रॉ मैटेरियल्स) संदीप कुमार द्वारा किया गया।
लगभग 4,200 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला यह स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स कई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इनमें वॉकिंग ट्रैक, इनडोर बैडमिंटन कोर्ट, सॉफ्ट और हार्डबॉल क्रिकेट पिच, फेंसिंग कोर्ट, वॉलीबॉल और बास्केटबॉल कोर्ट शामिल हैं। इसके अतिरिक्त परिसर में एक स्पोर्ट्स ऑफिस भी बनाया गया है, जो दैनिक संचालन को सुचारू बनाने में मदद करेगा। स्वच्छ पेयजल और शौचालय जैसी आवश्यक सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं।
यह पहल टाटा स्टील की अपने कर्मचारियों और समुदाय के लिए सक्रिय जीवनशैली को प्रोत्साहित करने और व्यापक मनोरंजन सुविधाएँ उपलब्ध कराने की सतत प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
उद्घाटन समारोह में कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। इनमें संजय राजोरिया (जेनरल मैनेजर, कोल), राजेश चिंतक (सीएचआरओ, इंडिया आरएम और एनेबलिंग फंक्शन्स), राजेश कुमार (चीफ, कैपेसिटी एनहांसमेंट प्रोजेक्ट), मजहर अली (चीफ, इंजीनियरिंग और सर्विसेज), राज अंकुर (चीफ, क्वारी ए बी), मोहम्मद परवेज अख्तर (चीफ, प्रोजेक्ट्स और कंस्ट्रक्शन आर एम पी), मोहन महतो (प्रेसिडेंट, राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन), डॉ. योगेंद्र सिंह (सेक्रेटरी, राष्ट्रीय कोलियरी मज़दूर यूनियन) समेत अन्य टाटा स्टील अधिकारी और यूनियन प्रतिनिधि शामिल थे।