रामगढ़ – माता वैष्णों देवी मंदिर में कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र अनुष्ठान शुरू

KK Sagar
1 Min Read

रामगढ़। झंडा चौक स्थित माता वैष्णों देवी मंदिर में सोमवार को शारदीय नवरात्र के पहले दिन सुबह से ही श्रद्धालु भक्तों का तांता लगा रहा। मंदिर के पुजारी पंडित लीलाधर शर्मा ने शारदीय नवरात्र पूजन के यजमान हर्ष आनंद व उनकी पत्नी निशु आनंद से कलश स्थापना कराकर विधिवत पूजन आरंभ किया।

दस दिवसीय इस शारदीय नवरात्र अनुष्ठान के अवसर पर माता वैष्णों देवी मंदिर सहित पूरे मंदिर परिसर को फूलों एवं विद्युत सज्जा कर आकर्षक बनाया गया है। सोमवार की सुबह पांच बजे से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और पूरा वातावरण भक्तों के जयकारों से गुंजायमान रहा।

माता के भक्तों की भीड़ को देखते हुए पंजाबी हिन्दू बिरादरी के तत्वावधान में माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट ने भक्तों की सुविधा हेतु व्यापक प्रबंध किए हैं। पंजाबी हिन्दू बिरादरी व माता वैष्णों देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरत चन्द्र वासुदेव और महासचिव महेश मारवाह के साथ बिरादरी के सभी सदस्य शारदीय नवरात्र के अवसर पर आगामी 29 सितम्बर को माता की चौकी एवं 1 अक्तूबर को होने वाले भंडारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रयासरत हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....