धनबाद रेलवे स्टेशन से मोबाइल चोर रंगे हाथ गिरफ्तार, 12 हजार रुपए का स्मार्टफोन बरामद

KK Sagar
2 Min Read

धनबाद: पूर्व मध्य रेल हाजीपुर जोन के धनबाद मंडल में ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत आज 23 सितम्बर 2025 को बड़ी कार्रवाई की गई। वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में गठित RPF/Post/DHN एवं GRPS/DHN की संयुक्त गश्ती टीम ने धनबाद रेलवे स्टेशन के साउथ साइड लगेज स्कैनर के पास एक युवक को चोरी किए गए स्मार्टफोन के साथ धर दबोचा।

आरोपी की स्वीकारोक्ति

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने चार्ज में लगा कर सो रहे एक यात्री का मोबाइल फोन चोरी किया था। बरामद मोबाइल और आरोपी को विधिसम्मत कार्रवाई हेतु GRP धनबाद को अग्रसारित किया गया, जहां कांड संख्या 90/25 दिनांक 23/09/25 U/S 317(5) BNS दर्ज किया गया।

बरामदगी का विवरण

बरामदगी में एक पुराना इस्तेमाली NARZO स्मार्टफोन मिला, जिसका IMEI नंबर 860496056283392/15 है। फोन की अनुमानित कीमत करीब 12 हजार रुपये आंकी गई है। यह मोबाइल समस्तीपुर, बिहार निवासी चंदेश्वर महतो का है।

गिरफ्तार अभियुक्त

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान सफ़िक अंसारी, निवासी नियामतपुर, मदरसा मुहल्ला, थाना कुलटी, जिला बर्धमान (पश्चिम बंगाल) के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड में उसका आपराधिक इतिहास भी दर्ज है। जुलाई 2025 में GRPS धनबाद में उसके खिलाफ एक और मामला दर्ज हो चुका है।

गश्ती दल के सदस्य

संयुक्त गश्ती दल में पालिक मिंज, शाहिना इस्लाम, विनोद सिंह, कैलाश प्रसाद महतो, ए.के. मंडल, चंदन कुमार और लखन प्रसाद शामिल थे। इनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से मोबाइल चोर को रंगे हाथ पकड़ा जा सका।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....