Bihar: ‘भाजपा के खिलाफ सिर्फ 6 सीटें मांगी थीं, जनता देख रही है बीजेपी की ‘बी टीम’ कौन’, ओवैसी का आरजेडी-कांग्रेस पर निशाना

Neelam
By Neelam
2 Min Read

विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन बिहार का सियासी तापमान पूरी तरह चढ़ा हुआ है। सीमांचल न्याय यात्रा पर निकाले ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार को बिहार चुनाव का बिगुल फूंक दिया है। सीमांचल न्याय यात्रा के तहत बिहार के किशनगंज पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने महागठबंधन पर तीखा हमला किया है। महागठबंधन में शामिल करने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि बिहार की जनता देख रही है कि भाजपा की बी टीम कौन है?

बीजेपी से लड़ने के लिए सिर्फ 6 सीटें मांगी थीं-ओवैसी

एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी चार दिवसीय सीमांचल न्याय यात्रा पर हैं। इसी क्रम में किशनमें उन्होंने प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता में ओवैसी ने राजद से गठबंधन को लेकर कहा कि हमने उनके सामने प्रस्ताव रखा था और बीजेपी से लड़ने के लिए सिर्फ 6 सीटें मांगी थीं। उन्होंने दावा किया कि एआईएमआईएम की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को पत्र लिखा था और मीडिया के ज़रिए भी गठबंधन की इच्छा जताई थी। लेकिन अब तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है।

कौन भाजपा को कामयाब करना चाहता है-ओवैसी

ओवैसी ने कहा कि बिहार की जनता सब देख रही है कि बीजेपी की ‘बी टीम’ कौन है। ओवैसी ने कहा कि हमने अपना फर्ज निभाया है और बिहार की जनता देख रही है कि कौन भाजपा को कामयाब करना चाहता है। वहीं बिहार में मजलिस पार्टी कितने सीट पर चुनाव लड़ेगी इस सवाल पर उन्होंने किनारा करते हुए कहा कि जब लिस्ट जारी होगा तो आप को पता चल जाएगा। साथ ही गठबंधन को लेकर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

आई लव मोहम्मद मामले पर क्या बोले?

वहीं आई लव मोहम्मद मामले को लेकर उन्होंने कहा कि हर मुसलमान पैगम्बर साहब से मोहब्बत करता है। क्योंकि यह उनके ईमान का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि पोस्टर लगाने से मना करना पूरी तरह गलत है।

Share This Article