Bihar: लैंड फॉर जॉब केस में 13 अक्टूबर को आएगा फैसला, लालू-राबड़ी समेत सभी आरोपियों को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश

Neelam
By Neelam
3 Min Read

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब केस में फैसला सुनाएगी। राउज एवेन्यू कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले के आरोपी लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और अन्य को कोर्ट के सामने हाजिर करने का आदेश दिया है।राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट के स्पेशल जज विशाल गोगने ने इस बारे में आदेश जारी किया है। बता दें कि कोर्ट ने 25 अगस्त को इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया था। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले कोर्ट का इस मामले में फैसला बड़ा असर डाल सकता है।

नौकरी के बदले जमीन मामले में 13 अक्टूबर को कोर्ट फैसला सुनाएगा।कोर्ट ने आदेश दिया है कि लैंड फॉर जॉब मामले के तमाम आरोपी जिसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को भी फैसला सुनाते वक्त कोर्ट में मौजूद रहने को कहा गया है। कोर्ट शेड्यूल के मुताबिक 13 अक्टूबर को सुबह 10 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाएगा। यह फैसला सीबीआई की विशेष कोर्ट में सुनाया जाएगा। यह फैसला जज विशाल गोगने की कोर्ट में सुनाया जाएगा।

फैसले के वक्त तमाम आरोपियों को कोर्ट में पेश होना होगा

24 सितंबर को लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाया जाने वाला था। इसके लिए दोपहर दो बजे के करीब कोर्ट की कार्यवाही शुरू हुई। इसके बाद फैसला सुनाने के लिए दोपहर ढाई बजे का समय तय किया गया। लेकिन बाद में कोर्ट ने लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाने के लिए 13 अक्टूबर की तारीख तय कर दी। कोर्ट ने कहा कि फैसला सुनाते वक्त तमाम आरोपियों को कोर्ट में पेश होना होगा। खासकर उन आरोपियों को हर हाल में पेश होने को कहा गया है जिनके खिलाफ सीबीआई ने चार्जशीट फाइल की है।

क्या है मामला?

यह मामला उस समय से जुड़ा है जब लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे। सीबीआई का आरोप है कि रांची और पुरी स्थित आईआरसीटीसी के बीएनआर होटलों का रखरखाव अनुबंध निजी कंपनी सुजाता होटल को दिया गया। बदले में लालू प्रसाद यादव को तीन एकड़ जमीन बेनामी कंपनी के जरिए मिली। सीबीआई ने जुलाई 2017 में इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी और पटना, दिल्ली, रांची और गुरुग्राम में लालू यादव व उनके परिवार से जुड़े 12 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जांच एजेंसी का कहना है कि भ्रष्टाचार और साजिश के पुख्ता सबूत हैं।

बिहार चुनाव के बीच फैसला कितना अहम?

राउज एवेन्यू कोर्ट जब 13 अक्टूबर को लैंड फॉर जॉब मामले में फैसला सुनाएगा उस वक्त बिहार में चुनावी सरगर्मी अपने चरम पर होगी। ऐसे में अगर कोर्ट का फैसला लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव के खिलाफ जाता है तो यह बड़ा चुनावी मुद्दा बन सकता है।

Share This Article