हजारीबाग। शहर के डेली मार्केट में इन दिनों नकली आलू की बिक्री तेजी से हो रही है। Mirror Media की टीम ने जब बाजार का जायजा लिया तो पाया कि कई दुकानदार पुराने आलू को मिट्टी और केमिकल लगाकर “नया आलू” बताकर बेच रहे हैं।
आलू की कीमत और कारोबारियों का दावा
स्थानीय व्यापारी इकबाल ने बताया कि आलू फिलहाल 30 रुपये प्रति किलो बिक रहा है और यह छत्तीसगढ़ से लाया जा रहा है। वहीं, बाजार में करीब 25 वर्षों से कारोबार कर रहे एक अन्य व्यापारी ने साफ कहा कि अभी नए आलू का मौसम ही नहीं है। दुकानदार ग्राहकों को धोखा देकर नकली आलू थमा रहे हैं।
स्वास्थ्य के लिए खतरनाक
जनरल फिजिशियन एवं सीनियर डॉक्टर निखिल आनंद ने चेतावनी दी कि ऐसे आलू स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हैं। उन्होंने बताया कि इससे उल्टियां और गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। डॉक्टर ने लोगों से अपील की कि आलू खरीदते समय सावधानी बरतें और संदेह होने पर ऐसे आलू बिल्कुल न खरीदें।
किसानों की राय
किसान अनिल कुमार ने भी स्पष्ट कहा कि असली नया आलू नवंबर महीने से बाजार में मिलेगा। फिलहाल जो “नया आलू” के नाम पर बेचा जा रहा है, वह असल में जहर है और इसे खाने से नुकसान हो सकता है।
प्रशासन की सख्ती
फूड सेफ्टी अधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि जांच की जाएगी और दोषी दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई होगी।