डिजिटल डेस्क/जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर 25 सितंबर की देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई।
झरिया मोड़ के पास कोलकाता से जमशेदपुर लौट रही एक मारुति स्विफ्ट कार को एक तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में फंसकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई, और कार सवार तीनों यात्रियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे में मारे गए लोगों की पहचान ड्राइवर गणेश राय (50) (कोलकाता निवासी), कुसुमिता पटनायक (55), और उनकी बेटी मोनिका पटनायक (28) (दोनों जमशेदपुर निवासी) के रूप में हुई है। ये तीनों एक ही परिवार से जुड़े थे।
सूचना मिलते ही बहरागोड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शवों को क्षतिग्रस्त कार से निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने दोनों वाहन जब्त कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही और तेज रफ्तार को हादसे का मुख्य कारण माना जा रहा है।द