समाहरणालय में हुई बैठक
शुक्रवार 26 सितंबर 2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आदित्य रंजन की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ नियंत्रण तथा ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर ग्रामीण एसपी, एनसीसी के कमांडेंट तथा एसडीएम के साथ समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
एनसीसी कैडेट करेंगे वॉलेंटियर
इस दौरान उपायुक्त ने एनसीसी के पदाधिकारी से चर्चा की और कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान भीड़ और यातायात को नियंत्रित करने के लिए एनसीसी कैडेट वॉलेंटियर के रूप में काम करेंगे। कैडेट शहर के विभिन्न पंडालों और यातायात सिग्नलों पर बुजुर्गों व जरूरतमंदों की सहायता करेंगे और नागरिक प्रशासन को महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे।
कैडेट्स को मिलेगा प्रशस्ति पत्र और किट
उपायुक्त ने कहा कि वॉलेंटियर करने वाले सभी एनसीसी कैडेट्स को बेहतर कार्य हेतु प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएगा। साथ ही उन्हें किट भी उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन की मदद के लिए अन्य संस्थानों की भी सहायता ली जाएगी।
कई अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, निदेशक डीआरडीबी राजीव रंजन, एसडीओ राजेश कुमार, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी संजय झा तथा एनसीसी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।