डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : दुर्गा पूजा की रौनक हर दिन बढ़ रही है और इसके साथ ही बिजली और पानी की मांग भी तेजी से बढ़ रही है। इस मांग को देखते हुए दुर्गा पूजा पंडालों में बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल ने कमर कस ली है।
बिजली आपूर्ति के लिए बनीं चार विशेष टीमें
टाटा स्टील यूआईएसएल ने पूजा पंडालों में बिजली के निरीक्षण, सुरक्षा अधिकारियों सहित चार विशेष टीमें गठित की हैं। इसके साथ ही, बिजली आपूर्ति की लगातार निगरानी के लिए एक सेंट्रल कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से शटडाउन को रोकने पर भी काम होगा।
कंपनी की ओर से बताया गया है कि दुर्गा पूजा के दौरान बिजली की मांग रोजाना 1.5 से 2 मेगावाट तक बढ़ जाती है, और इस बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए पर्याप्त बिजली पहले से ही खरीद ली गई है।
पानी की अतिरिक्त खपत: 550 किलोलीटर पानी रोजाना
यूआईएसएल ने यह भी बताया कि इस दौरान नवग्रह पूजा पंडालों में सामान्य दिनों की तुलना में पानी की खपत काफी बढ़ जाती है। दो दिनों के भीतर करीब 550 किलोलीटर अतिरिक्त पानी की आवश्यकता होती है। इस मांग को पूरा करने के लिए, टाटा स्टील यूआईएसएल आयोजन समितियों और प्रशासन की ज़रूरत के अनुसार पानी के टैंकर, हाइड्रेंट और ट्रॉली टैंकर उपलब्ध करा रहा है।
100 पंडालों के लिए आवेदन
यूआईएसएल ने पूजा के लिए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले लगभग 100 पूजा पंडालों के लिए तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी ने पंडालों से मांग की है कि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित आपूर्ति बहाल करने के लिए इमरजेंसी टीम हमेशा तैनात रखनी होगी।
कंपनी ने पहले ही इस बार अग्रिम में बिजली और पानी की खपत का सामान्य दिनों से भी ध्यान रखा है, ताकि पूजा के दौरान किसी भी पंडाल को पर्याप्त बिजली नहीं मिलने के कारण अंधेरा और पानी की कमी न झेलनी पड़े।