Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सेंट्रल आब्जर्वर नियुक्त, 320 आईएएस और 60 आईपीएस अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

Neelam
By Neelam
2 Min Read

केंद्रीय चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय प्रेक्षकों की नियुक्ति की है। आयोग ने 470 वरिष्ठ अधिकारियों को इस जिम्मेदारी के लिए चुना है। इनमें आईएएस, आईपीएस और भारतीय राजस्व सेवा सहित अन्य सेवाओं के अधिकारी शामिल हैं। निर्वाचन आयोग ने बताया कि 470 वरिष्ठ अधिकारियों में 320 IAS अधिकारी, 60 आईपीएस अधिकारी, 90 आईआरएस/आईआरएएस/आईसीएएस और अन्य सेवाओं से अधिकारी शामिल होंगे।

चुनाव आयोग ने जारी की विज्ञप्ति

चुनाव आयोग की रविवार को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार इन अधिकारियों में 320 आईएएस,60 आईपीएस तथा 90 आईआरएस, आईआरएएस और आईसीएएस के अधिकारी हैं जो इस समय विभिन्न राज्यों में कार्यरत हैं। ये पर्यवेक्षक बिहार में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा आम चुनावों के दौरान सामान्य, पुलिस और व्यय पर्यवेक्षक की भूमिका निभाएंगे।

उपचुनावों में भी निभाएंगे पर्यवेक्षक की भूमिका

चुनाव आयोग ने कहा है कि इनमें से कुछ पर्यवेक्षक जम्मू -कश्मीर के बड़गाम और नगरोटा, राजस्थान की अंता, झारखंड़ की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, पंजाब के तरनतारन, मिजोरम की डम्पा और ओडिशा की नौउपाडा विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में पर्यवेक्षक की भूमिका भी निभायेंगे।

संवैधानिक अधिकारों के तहत ऑब्जर्वर की नियुक्ति

चुनाव आयोग ने ये नियुक्तियां संविधान के अनुच्छेद 324 और जन प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 20बी के तहत की है। इन प्रेक्षकों का काम चुनाव प्रक्रिया की निष्पक्षता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करना है। इन ऑब्जर्वर को चुनाव आयोग का आंख और कान माना जाता है। ऑब्जर्वर मतदान क्षेत्र में जाकर वहां की स्थिति पर नजर रखेंगे और समय-समय पर आयोग को रिपोर्ट देंगे। वे यह देखेंगे कि चुनाव की प्रक्रिया निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से पूरी हो। इसके अलावा, वे मतदाताओं में जागरूकता और भागीदारी बढ़ाने में भी योगदान देंगे।

Share This Article