दुबई। भारत ने टी20 एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर 9वीं बार खिताब जीत लिया। हालांकि, मैच के बाद ट्रॉफी वितरण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि भारत को ट्रॉफी और मेडल के साथ जश्न मनाने की अनुमति नहीं देना खेल भावना के खिलाफ है।
ट्रॉफी विवाद पर नाराजगी
भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पुरस्कार वितरण समारोह में खिलाड़ियों को न तो ट्रॉफी सौंपी गई और न ही विजेता पदक। सभी गणमान्य लोगों के जाने के बाद भारतीय टीम मंच पर पहुंची, लेकिन वहां भी ट्रॉफी नदारद रही। बीसीसीआई सचिव ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नकवी ट्रॉफी लेकर होटल के कमरे में चले गए, जो क्रिकेट की भावना के विपरीत है। अब बीसीसीआई इस मुद्दे को लेकर आईसीसी से शिकायत करेगा। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस में नाराजगी जताते हुए कहा कि उनके करियर में पहली बार किसी टूर्नामेंट की विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई।
बीसीसीआई ने किया 21 करोड़ का इनाम घोषित
एशिया कप 2025 का खिताब जीतने के बाद बीसीसीआई ने टीम इंडिया और सहयोगी स्टाफ के लिए 21 करोड़ रुपए की इनामी राशि का ऐलान किया है। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि किस खिलाड़ी को कितनी रकम मिलेगी।
मैच का हाल
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 146 रनों का लक्ष्य दिया। साहिबजादा फरहान और फखर जमां ने 84 रनों की साझेदारी कर मजबूत शुरुआत दी, लेकिन इसके बाद पूरी टीम 146 रनों पर सिमट गई। आखिरी 9 विकेट महज 33 रनों के अंदर गिर गए। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि वरुण चक्रवर्ती, अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह ने 2-2 विकेट हासिल किए।
जवाब में भारत ने तिलक वर्मा (69 रन, 53 गेंद, 3 चौके, 4 छक्के), शिवम दुबे (33 रन, 22 गेंद) और संजू सैमसन के उपयोगी योगदान की बदौलत लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया।
भारत का एशिया कप रिकॉर्ड
भारत ने अब तक कुल 9 बार एशिया कप जीता है – जिसमें 7 बार वनडे फॉर्मेट और 2 बार टी20 फॉर्मेट शामिल हैं। श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने सिर्फ 2 बार खिताब जीता है।