जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह सोनार लाइन में चोरों ने एक फेब्रिकेशन की दुकान को अपना निशाना बनाया। बीती रात चोरों ने दुकान से मशीन और टूल्स की चोरी कर ली। घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है। दुकान के मालिक को दुकान में चोरी का पता तब चला, जब आज वो अपने दुकान पहुंचे दुकान दरवाजा टूटा पाया। अंदर जाकर उन्होनें देखा तो दुकान में रखे मशीन और टूल्स गायब मिला। इसकी सूचना उन्होनें बिष्टुपुर थाना पुलिस को दी है। दुकानदार सुहेल अहमद ने बताया कि क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है। कई बार स्थानीय पुलिस को शिकायत की गई है। बावजूद इसके कोई कार्यवाई नहीं होने से चोरों का मनोबल बढ़ गया है। आए दिन इस तरह की घटनाएं हो रही है। रात में ताला बंद कर अपने घर गए थे। आज दुकान खोलने पहुंचने पर दुकान में चोरी का पता चला। दुकान से मशीन और टूल्स की चोरी हुई है।