बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 का बिगुल कभी भी बज सकता है। दुर्गा पूजा के बाद चुनाव आयोग की टीम राज्य का दौरा करेगी उनके बाद तारीखों का ऐलान होगा। इससे पहले सभी राजनीतिक दल अपनी तैयारियों में लगे हुए हैं। इससे पहले एनडीए और इंडिया गठबंधन की ओर से सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए लगातार बैठकें की जा रही है। इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के चीफ मुकेश सहनी ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग की डेट बता दी।

2 अक्टूबर तक सीट बंटवारा हो जाएगा साफ- सहनी
मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, अगले महीने से आचार संहिता लागू हो जाएगी। हर पार्टी गंभीर है और जल्द से जल्द सीट बंटवारा करना चाहती है। महागठबंधन में कोई दिक्कत नहीं है। हमारी उम्मीद है कि दशहरा (2 अक्टूबर) तक जनता को स्पष्ट जानकारी दे दी जाएगी कि कौन सी पार्टी कितनी सीटों पर लड़ेगी।
सहनी बोले- बदलाव के मूड में बिहार की जनता
सहनी ने दावा किया कि बिहार की जनता इस बार बदलाव के मूड में है और महागठबंधन को आशीर्वाद देकर सरकार बनाने का मौका देगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन की रणनीति साफ है और दशहरा से पहले सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा।
अमित शाह के बयान पर सहनी का पलटवार
वहीं, मुकेश सहनी ने केंद्रीय मंत्री अमित शाह के’घुसपैठिए’ वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा, 11 साल से नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं और पूरी सुरक्षा उनके हाथ में है। वहीं, 20 साल से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं। बताएं कि वाटर पुनरीक्षण की लिस्ट में एक भी घुसपैठिया नहीं मिला। जो बोलना है, बोलने दीजिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। इस बार महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है और हम इनको हराने का पूरा प्रयास करेंगे।