Jamshedpur: ‘तंत्र विद्या’ के अंधविश्वास में दोस्त ने की दोस्त की हत्या

Manju
By Manju
2 Min Read

डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र से एक विचलित करने वाली घटना सामने आई है। यहां तंत्र-विद्या के अंधविश्वास में डूबे एक युवक ने अपने ही दोस्त की गला रेतकर हत्या कर दी।

शराब पिलाई, फिर गला रेता

यह खौफनाक वारदात गोलमुरी के गढ़ाबासा इलाके की है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजय उर्फ झंटू के रूप में हुई, जो एक पेंट की दुकान में काम करता था।

पुलिस के अनुसार, अजय का दोस्त, संदीप कुमार, तंत्र विद्या में अत्यधिक विश्वास करता है। सोमवार देर शाम संदीप अजय को अपने कमरे में ले गया, जहां उसने उसे शराब पिलाई। इसके बाद, रात 12 बजे के करीब संदीप ने तेज धारदार हथियार (चापड़) से अजय का गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया।

चीख सुनकर पकड़ा गया हत्यारा

अजय की चीख सुनकर स्थानीय लोग तुरंत कमरे की ओर भागे। उन्होंने देखा कि अजय खून से लथपथ पड़ा था। लोगों ने मौके पर ही आरोपी संदीप को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। घायल अजय को टीएमएच (टाटा मेन हॉस्पिटल) ले जाया गया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।

पुलिस ने आरोपी संदीप को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में इस्तेमाल किया गया चापड़ भी बरामद कर लिया है। पुलिस पूछताछ में यह भी पता चला है कि मृतक अजय इकलौता संतान था, जिसके पिता की कुछ महीने पहले ही बीमारी से मौत हुई थी। पुलिस फिलहाल अंधविश्वास के कोण से मामले की गहराई से जांच कर रही है।

Share This Article