फिलीपींस में मंगलवार की रात भूकंप के तेज झटकों से लोग दहशत में आ गए। मध्य फिलीपींस में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.7 मापी गई। झटके इतने शक्तिशाली थे कि लोग अपने घरों से घबराकर बाहर निकल आए।
जानकारी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सेबू प्रांत के बोगो शहर से करीब 17 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में था। भूकंप से एक पत्थर का चर्च क्षतिग्रस्त हो गया और कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित हुई। हालांकि, अब तक जान-माल के नुकसान की विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है।
पिछले कुछ महीनों में तुर्की, अफगानिस्तान और म्यांमार जैसे देशों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनमें बड़ी संख्या में लोगों की जान गई थी। लगातार आ रही इन घटनाओं से लोगों में भय का माहौल है।