भूकंप का केंद्र वेस्ट पापुआ
इंडोनेशिया के पश्चिमी पापुआ क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 5.5 तीव्रता का भूकंप आया। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) के अनुसार इसका केंद्र वेस्ट पापुआ रहा और गहराई 10 किलोमीटर मापी गई।
झटकों से दहशत, लोग घरों से बाहर
तेज झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल किसी तरह के जानमाल के नुकसान या सुनामी की चेतावनी की सूचना नहीं है।
प्रशासन अलर्ट पर
स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव टीमों को अलर्ट कर दिया है। अधिकारियों ने कहा कि आफ्टरशॉक्स आने की संभावना बनी हुई है, इसलिए एहतियात के तौर पर पुरानी और जर्जर इमारतों से लोगों को हटाया जा रहा है।
रिंग ऑफ फायर पर बसा इलाका
वेस्ट पापुआ पैसिफिक के ‘रिंग ऑफ फायर’ क्षेत्र में आता है, जहां दुनिया के सबसे अधिक भूकंप और ज्वालामुखी गतिविधियां दर्ज होती हैं। इंडोनेशिया में हर साल कई बार छोटे-बड़े भूकंप आते हैं। साल 2018 में यहां आए विनाशकारी भूकंप और सुनामी में हजारों लोगों की मौत हो गई थी।