हजारीबाग जिले से एक मामला सामने आया है, जहाँ झारखंड विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी की पुत्रवधू प्रीति किस्को ने थाना प्रभारी को दिए आवेदन में गंभीर आरोप लगाए हैं।
आवेदन में क्या कहा गया?
प्रीति किस्को ने बताया कि वह अपने ससुराल से रांची लौट रही थीं। इस दौरान हज़ारीबाग अमृतनगर के करीब गुजरते समय शाम करीब 7:15 बजे उनकी गाड़ी को पूजा समिति के सदस्यों ने रोक लिया।
आवेदन में कहा गया है कि समिति के सदस्यों द्वारा गाड़ी को जबरन रोका गया, गाली-गलौज की गई और गाड़ी को तोड़ने-फोड़ने की कोशिश की गई।
ड्राइवर से मारपीट का आरोप
प्रीति किस्को ने आरोप लगाया कि जब ड्राइवर ने रास्ता बनाने की कोशिश की तो उसके साथ मारपीट की गई और उसे चोटें आईं।
एफआईआर दर्ज
इस पूरे मामले पर प्रीति किस्को ने थाना प्रभारी से कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के आधार पर पुलिस ने अमृतनगर पूजा समिति के सदस्यों पर एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है।
राजनीतिक मायने
घटना में विपक्ष के नेता बाबूलाल मरांडी के परिवार का नाम जुड़ने के कारण अब यह मामला राजनीतिक रंग भी पकड़ सकता है।

