होम आइसोलेशन के लिए 0326 – 7967121 पर कर सकते हैं कॉल
मिरर मीडिया धनबाद : कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लोगों को होम आइसोलेशन व अन्य किसी प्रकार की सूचना एवं सहायता प्रदान करने के लिए उपायुक्त सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, संदीप सिंह के निर्देश पर एकीकृत कोरोना नियंत्रण कक्ष शुरू किया गया है।
उपायुक्त ने बताया कि एकीकृत कोरोना नियंत्रण कक्ष में कोविड के संबंध में किसी प्रकार की सूचना एवं सहायता, विधि व्यवस्था के संधारण में समन्वय, वैक्सीनेशन, कोविड जांच अभियान, मरीजों के शिफ्टिंग, कंटेनमेंट जोन का निर्माण, कांटेक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन इत्यादि की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
एकीकृत कोरोना नियंत्रण कक्ष सुचारू रूप से कार्यरत है। कंट्रोल रूम का नंबर 0326 – 3550460, 0326 – 3550904 है। होम आइसोलेशन के लिए आवश्यक जानकारी व सहायता 0326 – 7967121 पर कॉल कर प्राप्त की जा सकती है।